Channel: ABP NEWS HINDI
Category: News & Politics
Tags: gyanvapi masjid surveygyanvapi masjidgyanvapi masjid newsgyanvapi mosque surveygyanvapi masjid latest newslatest hindi newsgyanvapi masjid survey live
Description: उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में वीडियोग्राफी के विरोध में नारेबाजी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने नारेबाजी की. यह वीडियोग्राफी और सर्वे अदालत के आदेश पर कराया जा रहा है. वहीं नारेबाजी और हंगामे के बाद पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है. इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है. पुलिस मौके पर मौजूद लोगों से अपील कर रही है कि वो यहां से हट जाएं.